GYAN ON गूगल ने लॉन्च किया अपना साइनटिफिक केलकुलेटर |


कई बार हम कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है और आचानक किसी वजह से केलकुलेटर की ज़रूरत पड़ जाती है तो फिर हमें कोई ऑनलाइन या घर में रखे केलकुलेटर को खोजना पड़ता है जिसमे कभी कभी हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और वक़्त भी बर्बाद होता है |इन सारी परेशानियों को दूर करने के लिए गूगल ने अपना केलकुलेटर लान्च किया है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर में छोटे छोटे गणित के सवाल या अपना निजी हिसाब किताब बहुत आसानी से कर सकते हैं |

 गूगल केलकुलेटर को खोलने के लिए सब से पहले आप को गूगल को खोलना पड़ता है फिर सर्च बॉक्स मेंCalculator टाइप कर के ओके दबा दे |
 

©Copyright 2015 Gyan on | ANEESH KUMAR