GYAN ON बड़े काम के हैं ये घरेलु नुस्खे


अगर हिचकियाँ आयें तो | 
कभी कभी लगातार हिचकियाँ आनी शुरू हो जाती हैं जो रुकने का नाम ही नहीं लेतीं और उसके वजह से बिना वजह बहुत परेशानी उठानी पड़ती है |अब अगर कभी आप को हिचकियाँ आनी शुरू हो जो रुकने का नाम न ले रहीं हों तो आप एक चमच चीनी खा लें तुरंत हिचकियाँ आनी बंद हो जाएगी |

tradeindia.com



मुह से दुर्गन्ध आती हो | 
अगर मुहं से किसी तरह की दुर्गन्ध आये या प्याज़ खाने के बाद मुहं से दुर्गन्ध आये तो ऐसे में दही के द्वारा मुहं से आने वाले दुर्गन्ध को दूर किया जा सकता है |जब भी लगे की मुहं से दुर्गन्ध आ रही है तो दो या तिन चमच दही खा लेनी चाहिए दही में मौजूद वेक्टीरिया मुहं की दुर्गन्ध को ख़तम कर देते हैं |

अगर घर में छोटा मोटा चोट लग जाये | 
घर में कई बार किसी काम को करते करते चोट लग जाता है ,त्वचा थोड़ी बहुत कट या छिल जाती है जिसको आमूमन लोग डॉक्टर के पास जाने के झंझट की वजह से नज़र अंदाज़ कर देते हैं| अगर आप डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते हैं तो कोई बात नहीं क्यों की घर में ही एक अच्छा एंटीसेप्टिक लौंग के रूप में मौजूद है जी हा लौंग के पाउडर को कटे या खरोंच के जगह पर छिड़क दें ये किसी तरह के इन्फेक्शन को नहीं होने देगा | 

अगर आप के तलवे में दर्द हो तो | 
दिन भर की भाग दौड़ के बाद या जो लोग दिन में ज्यादा कार चलाते हैं अक्सर उनके तलवों में दर्द बना रहता है |अगर आप के भी तलवों में दर्द है तो एक टेनिस बाल को अपने तलवे के निचे रख के टेनिस बाल को तलवे की मदद से धीरे-धीरे आगे पीछे लगभग 2 से 3 मिनट तक घुमाएँ |आप के तलवे का दर्द दूर हो जायेगा | 

याददाश्त तेज होती है। 
सात दाने बादाम के रात को भिगोकर सुबह छिलका उतार कर बारीक पीस लें । इस पेस्ट को करीब 250 ग्राम दूध में डालकर तीन उबाल लगाऐं। इसके बाद इसे नीचे उतार कर एक चम्मच घी और दो चम्मच शक्कर मिलाकर ठंडाकर पीऐं। 15 से 20 दिन तक इस विधि को करने से याददाश्त तेज होती है।
 

©Copyright 2015 Gyan on | ANEESH KUMAR