Find Out When A PC Was Turned On And Off. ( कंप्यूटर का जासूस )


अगर आप को लगता है की आप की गैर मौजूदगी में कोई और आप के कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल आप को बिना बताये करता है तो आप एक छोटा सा सोफ्टवेयर Turned OnTimesView को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करलें ! इस सॉफ्टवेयर के दवारा आप बहुत आसानी से ये जान सकते हैं की आपका कंप्यूटर कब कब बंद शुरू या रिस्टार्ट किया गया है !




ये एक छोटा 66 kb का एप्लीकेशन है और इसको इंस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं है इसको zip फाइल के रूप में डाउनलोड कीजिये फिर unzip कीजिये और इस्तेमाल कीजिये !


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !
 

©Copyright 2015 Gyan on | ANEESH KUMAR