अब वो दिन गए जब बैंक में पैसे निकालने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, एटीएम के आ जाने से कई चीजे काफी आसान हो चुकी है लेकिन एटीएम की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी तो एटीएम धारक की है। हाल ही में की गई एक स्टडी में एटीएम की सुरक्षा को लेकर चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस स्टडी में दुनिया के सबसे कमजोर पासवर्ड को उजागर किया गया है।
जिसमें से दुनियां का सबसे कमजोर पासवर्ड 1234 है जो सबसे आसान पासवर्ड है। अंग्रेजी अखबार हफिंगटन पोस्ट के अनुसार अगर देखा जाए तो 4 डिजिट को मिलाकर कुल 10 हजार एटीएम पासवर्ड बनाए जा सकते हैं लेकिन दुनिया भर में 11 फीचर लोग 1234 पिन का प्रयोग करते हैं। रिसर्च के दौरान करीब 34 लाख पिन की स्टडी की गई जिनसे ये तथ्य निकल कर सामने आए। अगर आपके एटीएम का पिन भी कुछ ऐसा ही है तो उसे तुरंत बदल लें वरना आपके एटीएम की सुरक्षा को कोई भी तोड़ सकता है।
नीचे दी गई लिस्ट में आप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमान किए जाने वाले पिन देख सकते हैं अगर आपका भी एटीएम पिन इनसे मिलता जुलता है तो अपना पिन आप बदल सकते हैं।
ये पिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।
ये पिन सबसे कम इस्तेमाल किए जाते हैं।
कैसे सुरक्षित रखें अपना पासवर्ड
पासवर्ड को कभी भी कहीं लिखें नहीं खासकर किसी मेज दीवाल या फिर मैगजीन कवर पर।
कभी भी किसी के सामने पासवर्ड का प्रयोग न करें और अगर करते भी हैं तो बाद में उसे बदल दे
सुरक्षा की नजर से हर महिने अपने बैंक के पासवर्ड का बदलते रहें।
जिसमें से दुनियां का सबसे कमजोर पासवर्ड 1234 है जो सबसे आसान पासवर्ड है। अंग्रेजी अखबार हफिंगटन पोस्ट के अनुसार अगर देखा जाए तो 4 डिजिट को मिलाकर कुल 10 हजार एटीएम पासवर्ड बनाए जा सकते हैं लेकिन दुनिया भर में 11 फीचर लोग 1234 पिन का प्रयोग करते हैं। रिसर्च के दौरान करीब 34 लाख पिन की स्टडी की गई जिनसे ये तथ्य निकल कर सामने आए। अगर आपके एटीएम का पिन भी कुछ ऐसा ही है तो उसे तुरंत बदल लें वरना आपके एटीएम की सुरक्षा को कोई भी तोड़ सकता है।
नीचे दी गई लिस्ट में आप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमान किए जाने वाले पिन देख सकते हैं अगर आपका भी एटीएम पिन इनसे मिलता जुलता है तो अपना पिन आप बदल सकते हैं।
1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969
ये पिन सबसे कम इस्तेमाल किए जाते हैं।
8068, 8093, 9629, 6835, 7637, 0738, 8398, 6793, 9480, 8957
पासवर्ड को कभी भी कहीं लिखें नहीं खासकर किसी मेज दीवाल या फिर मैगजीन कवर पर।
कभी भी किसी के सामने पासवर्ड का प्रयोग न करें और अगर करते भी हैं तो बाद में उसे बदल दे