यू ट्यूब में वीडियो देखने या फिर डाउनलोड करने के लिए हमें भारी मशक्कत करनी पड़ती है खासकर अगर इंटरनेट स्पीड स्लो हो। आजकल के दिनों में तो फास्ट इंटरनेट स्पीड के बाद भी यू ट्यूब में रुक रुक कर वीडियो चलते हैं।
लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिसकी मदद से आप बिना रुके अपना वीडियो देख सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने क्रोम या फिर मोजिला में कुछ सेटिंग करनी होगीं।
स्टेप-1
वीडियो सर्च करनें के बाद यू टृयूब के राइट साइड में सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 कम रेज्यूलूशन सलेक्ट करनें के बाद आपके वीडियो की क्वलिटी जरूर कम हो जाएगी लेकिन वो बिना अटके चलेगा।
स्टेप-4