यू ट्यूब में स्‍लो कनेक्‍शन के बावजूद देखें पूरा वीडियो


यू ट्यूब में वीडियो देखने या फिर डाउनलोड करने के लिए हमें भारी मशक्‍कत करनी पड़ती है खासकर अगर इंटरनेट स्‍पीड स्‍लो हो। आजकल के दिनों में तो फास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड के बाद भी यू ट्यूब में रुक रुक कर वीडियो चलते हैं। 

लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिसकी मदद से आप बिना रुके अपना वीडियो देख सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने क्रोम या फिर मोजिला में कुछ सेटिंग करनी होगीं। 

स्‍टेप-1 
सबसे पहले यू ट्यब पेज ओपेन करें और जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसे सर्च करें। 





स्‍टेप-2 
वीडियो सर्च करनें के बाद यू टृयूब के राइट साइड में सेटिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करें।



स्‍टेप-3 कम रेज्‍यूलूशन सलेक्‍ट करनें के बाद आपके वीडियो की क्‍वलिटी जरूर कम हो जाएगी लेकिन वो बिना अटके चलेगा। 





स्‍टेप-4 
इसके अलावा राइट साइड में स्‍क्रीन साइज बड़ा छोटा करने का ऑप्‍शन होता है अगर आप छोटी स्‍क्रीन में वीडियो देखेंगे तो वो ज्‍यादा साफ दिखाई देगा क्‍योंकि बड़ी स्‍क्रीन में वीडियो देखने के लिए आपको हाई रेज्‍यूलूशन की जरूरत पड़ेगी। 





 

©Copyright 2015 Gyan on | ANEESH KUMAR