विंडोज 10 के टॉप 8 फीचर्स



माइक्रोसॉफ्ट का अगला ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 होगा आइए जानते हैं इसकी 8 खासियत :

1, विंडोज 10 का डिजाइन ऑफिस वर्कर्स को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 8 की काफी आलोचना सुनी है। यह कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के रिसोर्स का अत्‍यधिक इस्‍तेमाल भी करता है। इसलिए नए वर्जन में विंडोज 8 की खामियों को हटाया गया है।




2, आईटी मैनेजर्स की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए इसमें पहले से बेहतर सिक्‍योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सिस्‍टम प्रोसेस को ऐसा बनाया गया है, जिससे लाइसेंसी सॉफ्टवेयर्स का इंस्‍टॉलेशन और उनका मैनेजमेंट आसानी से किया जा सके। इंस्‍टॉलेशन को पहले से अधिक सुगम बनाया गया है। कस्‍टम एप स्‍टोर, सॉफ्टवेयर डवलपमेंट की परमिशन देता है।


3, स्‍मार्टफोन की खासियतें, बड़े डाटा सेंटर्स जैसी सुविधाएं : विंडोज 10, विंडोज फोन और विंडोज टैबलेट के साथ आसानी से सिंक्रनाइज किया जा सकता है। इसे अन्‍य पोर्टेबल हाइब्रिड डिवाइसेस से भी कनेक्‍ट किया जा सकेगा। एक्‍सबॉक्‍स यूजर्स को इसका सबसे ज्‍यादा अनुभव हो सकेगा। यूजर्स अपनी सुविधानुसार तथा मनपसंद तरीके से यूजर इंटरफेस की स्‍क्रीन को एडजस्‍ट कर सकेंगे। इसका सर्वाधिक फायदा टैबलेट यूजर्स को महसूस होगा। 


4, डेस्‍कटॉप के नए स्‍टार्ट मेनू में विंडोज 7 की उपयोगिता तथा विंडोज 8 की टाइल्‍स की फंक्‍शनिंग भी शामिल की गई है। स्‍टार्ट मेनू दो कॉलम में बंटा है, जिसमें पुरानी शैली के आइकन तो हैं ही साथ ही रिसेंट प्रोग्राम्‍स की टाइल भी दिखाई देगी। यह टाइल्‍स कस्‍टमाइज की जा सकेंगी।


5, विंडोज डेस्‍कटॉप पर चल सकेंगे सभी मॉडर्न एप्‍स : विंडोज स्‍टोर से डाउनलोड किए गए सभी एप डेस्‍कटॉप पर भी चलाए जा सकेंगे। इनको रिसाइज तो किया जा ही सकेगा साथ ही टास्‍कबार के साथ पिन भी किया जा सकेगा।


6, विंडोज की खासियत होगी वर्चुअल डेस्‍कटॉप : ऑपरेटिंग सिस्‍टम एक्‍स और लिनक्‍स की खासियत रहा वर्चुअल डेस्‍कटॉप, अब विंडोज में भी उपलब्‍ध रहेगा। टास्‍क व्‍यू के जरिए सभी रनिंग एप्‍स को देखा जा सकेगा और उन्‍हें डेस्‍कटॉप में अरेंज भी किया जा सकेगा।

7, विंडोज 10 अपने यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वो सारे एप्‍स की टाइल्‍स को डेस्‍कटॉप पर मनचाहे स्‍थान पर अरेंज कर सकें। साथ ही यह अपने यूजर्स को टाइल्‍स की प्‍लेसिंग के लिए स्‍थान का सजेशन भी देगा।

8, विंडोज 10 में सर्च और पावर यूजर फीचर को उन्‍न किया गया है। अब यूजर लोकल और वेब सर्च को ज्‍यादा प्रभावी ढंग से निरूपित कर सकेंगे। स्‍टार्ट मेनू पर क्लिक करते ही सर्च का ऑप्‍शन भी दिखने लगेगा। यह फीचर ठीक वैसा ही है, जैसा विंडोज 8 में था। कमांड प्रॉम्‍प्‍ट पर यूजर्स अब कमांड को Ctrl+V की स्‍ट्रोक से पेस्‍ट भी कर सकेंगे।
 

©Copyright 2015 Gyan on | ANEESH KUMAR